रेलवे : स्पेशल ट्रेनों में अब Extra कोच, ज्यादा यात्रियों को मिलेगी कन्फर्म टिकट
प्रतिदिन यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लिया निर्णय। पढ़िए पूरी ख़बर-;
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कनफर्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 04 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। विवरण इस प्रकार है-
1. गाड़ी संख्या 05160/ 05159 दुर्ग–छपरा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 18 नवम्बर 2020 से 30 नवम्बर 2020 तक तथा छपरा से 20 नवम्बर 2020 से 02 दिसम्बर 2020 तक प्रदान की जा रही है।
2. गाड़ी संख्या 02853/ 02854 दुर्ग–भोपाल-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 17 नवम्बर से 22 नवम्बर तक तथा भोपाल से 18 नवम्बर से 23 नवम्बर तक दी जा रही है।
3. गाड़ी संख्या 08237/ 08238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 17, 18, 20 व 24 नवम्बर को तथा अमृतसर से 20, 22, 26 व 27 नवम्बर तक दी जा रही है।
4. गाड़ी संख्या 02252/ 02251 कोरबा- यशवंतपुर-कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 15 व 21 नवम्बर को तथा यशवंतपुर से 20 व 27 नवम्बर को दी जा रही है।