बारिश का कहर : एनएच में भरा दो फुट पानी, कई रास्ते बंद, खेतों में भी लबालब पानी...
NH 353 पर दो फुट पानी भरा हुआ है, लोगों को घर से निकलने कही आने-जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह से हो रही तेज बारिश से खेतों में भी लबालब पानी भारा गया है। इससे किसान काफी परेशान है। देखिये वीडियो-;
महासमुंद। महासमुंद में बीती रात से लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही NH 353 पर दो फुट पानी भरा हुआ है, लोगों को घर से निकलने कही आने-जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह से हो रही तेज बारिश से खेतों में भी लबालब पानी भारा गया है। इससे किसान काफी परेशान है। एक तरफ कहा जाए तो बरशात आते है खेती-किसानी के लिए बहुत ही लाभ दायक माना जाता है, लेकिन बारिश का कहर लगातार जारी है। नगर के नीचले इलाके में हाउसिंग बोर्ड कालोनी भी काफी पानी भारा हुआ है। ग्रामीण इलाकों के कई रास्ते बंद हो गए है। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले के चारो एसडीएम को अपने क्षेत्र का आंकलन करने का निर्देश दिये हैं।