रायपुर : रेप के आरोप में बैंक मैनेजर गिरफ्तार, छात्रा को ट्यूशन और स्कूल छोड़ते समय की वारदात
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के एक स्टाफ मैनेजर (Staff Manager) को छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) ने नाबालिग (Minor) के साथ रेप (Rape) करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बैंक के उस मैनेजर ने पहले तो नाबालिग को शादी (marriage) करने का झांसा दिया, फिर बहला-फुसलाकर शारीरिक शोषण (Physical Abuse) किया। अब वह गिरफ्तार (Arrest) हो गया है। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के एक मैनेजर को नाबालिग के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है, मैनेजर नाबालिग छात्रा को ट्यूशन (Tution) और स्कूल (School) छोड़ने जाता था। छात्रा को पहले उसने शादी का झांसा दिया, फिर बलात्कार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक के तिल्दा शाखा (Tilda Branch) में बतौर स्टाफ मैनेजर कार्यरत रविंद्र कुमार (Ravindra Kumar) को पुलिस ने रेप और पॉस्को एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया है। रविंद्र सिंह पर आरोप है कि, वह नाबालिग छात्रा को ट्यूशन और स्कूल छोड़ता था। इसी बीच उसकी नाबालिग से अच्छी जान-पहचान और दोस्ती (FreindShip) हो गई। उसने नाबालिग को झांसा दिया कि वह शादी करेगा। शादी का झांसा देकर उसने नाबालिग के साथ कई बार शारीरिक संबंध बना लिए। अब जब, पीड़ित पक्ष ने इस पूरी घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है, तब पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के स्टाफ मैनेजर रविंद्र कुमार को रेप और पॉस्को एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है।