शहर को स्वच्छ बनाने की कलेक्टर ने दिलाई शपथ

रायपुर शहर के गली-मोहल्लों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों में गूंजने वाले थीम सांग मोर रायपुर स्वच्छ रायपुर, मोर जिम्मेदारी जैसा कर्णप्रिय गीत गाने वाली दिव्यांग बालिकाओं की जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सराहना की।;

Update: 2022-12-03 23:49 GMT

रायपुर शहर के गली-मोहल्लों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों में गूंजने वाले थीम सांग मोर रायपुर स्वच्छ रायपुर, मोर जिम्मेदारी जैसा कर्णप्रिय गीत गाने वाली दिव्यांग बालिकाओं की जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सराहना की। शहर में पिछले 5 साल से स्वच्छ भारत का संदेश देने वाले इस गीत की चर्चा कार्यक्रम में की गई।

जीवन सूचकांक सर्वेक्षण-2022 के जनजागरूकता कार्यक्रम में कलेक्टर ने अपने शहर को सर्वश्रेष्ठ शहर के रूप में चिन्हित करने सभी नागरिकों से अपील की और स्वच्छ पर्यावरण एवं उत्कृष्ट जीवनशैली अपनाने की शपथ दिलाई। इस मौके पर स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 का फीडबैक देने युवाओं को जागरूक किया गया।

पर्यावरण जागरूकता व युद्ध नशे के विरुद्ध कार्यक्रम में शामिल युवाओं ने अपने शहर की उत्कृष्ट रैंंकिंग के लिए अपना फीडबैक दिया। इस अवसर पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी, सभापति प्रमोद दुबे, ग्रीन आर्मी के संस्थापक लक्ष्य चौरे, जोन 6 अध्यक्ष निशा-देवेंद्र यादव, एमआईसी सदस्य सतनाम पनाग सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।

Tags: