पांच दिन से रायपुर कोरोना फ्री, प्रदेश में केवल 4 एक्टिव
पांच दिन से रायपुर में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं मिला है, वहीं दुर्ग, दंतेवाड़ा मिलाकर प्रदेश में चार एक्टिव केस रह गए हैं।;
पांच दिन से रायपुर में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं मिला है, वहीं दुर्ग, दंतेवाड़ा मिलाकर प्रदेश में चार एक्टिव केस रह गए हैं। संक्रमण दर शून्य हो चुकी है और प्रदेश के कोरोना फ्री होने का इंतजार किया जा रहा है। कोरोना के जो एक-दो मामले मिले हैं, वे अस्पताल में भर्ती करने से पहले प्रोटोकाॅल के तहत की गई जांच में सामने आए थे। जिस दिन रायपुर जिले में कोरोना का एक्टिव केस शून्य हुआ, उसी दिन दुर्ग जिले में दो तथा दंतेवाड़ा में एक केस सामने आया था। इसके पहले दंतेवाड़ा में एक और प्रकरण मिला था, जिसे मिलाकर प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या चार हो गई है। अभी प्रदेश में कोरोना की गतिविधि पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में प्रतिदिन औसतन हजार सैंपल की जांच का दावा किया जा रहा है।