रायपुर : खरोरा में स्वयंसेवकों का पंथ संचलन, शस्त्रपूजन के साथ याद किए गए डॉ. हेडगेवार
रायपुर जिले के खरोरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने विजयादशमी व स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया। खरोरा की सड़कों पर जब स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया, तो बड़ी संख्या में लोग देखते रह गए। पढ़िए पूरी खबर-;
खरोरा (रायपुर)। खरोरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयादशमी उत्सव व स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने नगर में पथ संचलन किया।
खरोरा नगर में स्वयंसेवकों द्वारा विजयादशमी शस्त्र पूजा उत्सव व स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गणवेशधारी स्वयंसेवकों द्वारा नगर के मुख्य मार्ग पर पथ संचलन आयोजित कर नगर भ्रमण करते किया गया। स्वयं सेवकों की पथ संचलन फेरी कार्यक्रम स्थल करियादामा चौक तक पहुंचा, जहां भारतमाता, संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलीराम हेडगेवार के चित्र पर फूलमाला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में संघ के वक्ताओं ने संघ की स्थापना का महत्व और अनुशासन के बारे में अपने विचार रखे। यह जानकारी संघ के जिला संयोजक देवेन्द्र सिह ने दी।