रायपुर : खंडहर में युवती का गैंगरेप, दो नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
आरोपियों ने युवती के दोस्तों से मारपीट की उनके रुपए छीने और भगा दिया, सुनसान खंडहर के अंदर उसे जबदरस्ती ले जाकर बारी-बारी से युवती का बलात्कार किया। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक 19 साल की युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कॉलोनी के बाहर खंडहर के पास बैठकर बातें कर रही थी तभी आरोपियों ने युवती के दोस्तों से मारपीट की उनके रुपए छीने और भगा दिया। इसके बाद युवती को अपनी हवस का शिकार बना लिया। इस मामले में पुलिस ने 4 लड़कों को पकड़ा है, इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।
घटना मंगलवार की रात मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है, पुलिस के मुताबिक मंदिर हसौद कॉलोनी में युवती अपने माता-पिता के साथ रहती है। वह कॉलोनी में रहने वाले दो युवकों के साथ बाजार गई थी। वहां से रात को लौटी तो कॉलोनी के बाहर खंडहर के पास बैठकर बातें कर रही थी। तभी वहां पर दो बाइक में कुरुद का तोरण धीवर, किशन कुर्रे और उनके दो नाबालिग दोस्त आ गए। आरोप है कि उन्होंने युवती के दोस्तों से मारपीट की उनके रुपए छीने और भगा दिया। युवती के दोस्तों ने कॉलोनी आकर मदद मांगी। कॉलोनी के लोग खंडहर की तरफ भागे। लोगों को आता आरोपी युवती को छोड़कर भाग गये।
पुलिस ने इस मामले में तोरण धीवर और किशन कुर्रे को गिरफ्तार किया है। इनके दो नाबालिग साथी भी पकड़ में आ चुके हैं। गिरफ्त में आते ही इन लड़कों ने बताया कि इन्होंने युवती के साथ मारपीट की रुपए भी लूटे और इसके बाद सुनसान खंडहर के अंदर उसे जबदरस्ती ले जाकर बारी-बारी से उसका बलात्कार किया। आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।