रायपुर : लॉकडाउन में जन्मदिन मनाने वाले 9 गिरफ्तार, 4 गर्ल्स भी शामिल

खम्हारडीह इलाके के स्टील नगर में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पढ़िए खबर -;

Update: 2020-07-23 19:52 GMT

रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह इलाके में पुलिस ने 4 गर्ल्स और 5 बॉयज समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया है। ये सभी लॉकडाउन के दौरान जन्मदिन सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे थे।

खबरों के अनुसार, मामला खम्हारडीह थाना इलाके के स्टील सिटी का है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाली एक युवती का 23 जुलाई को जन्मदिन पड़ता है। उस युवती के फ्लैट में युवकों को देखकर कॉलोनी के किसी व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 युवतियों और 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें थाना में बंद कर दिया। गिरफ्तार किये गए सभी युवाओं के ऊपर पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस का बयान है कि सभी युवा एक दूसरे के दोस्त हैं और एक युवती का जन्मदिन था, जिसे मनाने के लिए सब इकट्ठा हुए थे।

पता चला है कि इन सभी के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है, लेकिन जन्मदिन घर के भीतर मनाए जाने के कारण पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल भी उठने लगे हैं।

हालांकि अभी तक इस मामले में यह जानकारी नही मिली है कि इस कार्रवाई के बाद पकड़े गए युवक-युवतियों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी या नही..?

Tags:    

Similar News