महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना का काम जून से अक्टूबर तक बंद

Raipur News: बारिश का सीजन शुरू होने के बाद जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार (Manrega) योजना का काम बंद हो गया है। ऐसे में लोग अब खुद के खेतों में धान सहित अन्य फसलों की खेती कर रहे हैं।;

Update: 2023-07-24 09:55 GMT

Raipur News: बारिश का सीजन शुरू होने के बाद जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना का काम बंद हो गया है। यह काम 15 जून से 31 अक्टूबर तक बंद रहेगा। इस कारण मनरेगा में काम करने वाले मजदूर भी अब खाली हो गए हैं। ये मजदूर अब अपनी रोजी-रोटी के लिए खरीफ फसलों की खेती करने में जुट गए हैं। मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों में ज्यादातर ट्रस्ट, समिति या दूसरे खेतों में काम पर लग चुके हैं। वहीं, जिनके पास खुद के खेत हैं, ऐसे में लोग अब खुद के खेतों में धान सहित अन्य फसलों की खेती कर रहे हैं।

खेतों में दिखाई दे रहे मजदूर

मनरेगा योजना में मिट्टी-मुरूम कार्य बंद होने के बाद गांवों के अधिकांश मनरेगा मजदूरों (Manrega Workers) को काम नहीं मिल पाता है। ऐसे में अब मनरेगा मजदूर किसानों के खेतों में खेती करते नजर आ रहे हैं। खरीफ सीजन (Kharif Season) की तैयारी में किसान जुट गए हैं। खेतों की साफ-सफाई व विभिन्न कार्यों के लिए मजदूरों की जरूरत होती है। ऐसे में अब इन मजदूरों को खेती व किसानी से रोजगार मिल रहा है। हालांकि, कई मजदूर खेती की जगह पक्के निर्माण कार्य संबंधी काम करने शहर की ओर भी रुख करने लगे हैं।

80 प्रतिशत किसान कर चुके रोपाई

जिले में इस बार अच्छी बारिश हो रही है। जिन-जिन गांवों में अच्छी बारिश हुई, वहां रोपाई (Seedlings) का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं, जिन गांवों में कम बारिश हुई है, उन गांवों के किसान अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, जिले में अब तक जो बारिश हुई है, वह रोपाई के लिए पर्याप्त है, जिससे लगभग 70 से 80 प्रतिशत किसानों (Farmer) ने रोपाई का काम कर लिया है। किसान ने बताया कि मनरेगा का काम बारिश भर बंद रहता है। जिसके बाद अब मजदूर भी अपनी रोजी-रोटी के लिए खेतों में काम करने पहुंच चुके हैं।

इस बार बढ़ेगा उत्पादन

राज्य सरकार (State Government) ने इस बार किसानों से समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद अब किसान भी रकबा बढ़ाकर धान की फसल लगाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा धान बेचकर मुनाफा कमा सकें।

Also Read: Farmers News : मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 जुलाई तक पंजीकरण करवाएं किसान, तभी मिलेगा इन योजनाओं का लाभ...

बारिश के दिनों में मनरेगा (Manrega) का काम बंद रहता है। इस बार भी अक्टूबर तक मनरेगा का काम बंद किया गया है। मनरेगा मजदूर खेती-किसानी में जुट गए हैं। नवंबर माह में मनरेगा का काम पुन: शुरू होते ही मजदूरों को फिर रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा।

Tags:    

Similar News