Raipur News: छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक महासंघ ने पेंशन व 4 सूत्रीय मांगों का किया आव्हान
Raipur News: प्रदेश भर के सहायक शिक्षक (Teaching Assistant) वेतन और पेंशन के लिए लंबित मांगों को लेकर नवा रायपुर (Nava Raipur) में धरनास्थल पर जुटेंगे। संयुक्त शिक्षा महासंघ के आव्हान पर अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर मौन सत्याग्रह करेगें। पढ़िए पूरी खबर...;
Raipur News: प्रदेश भर के सहायक शिक्षक वेतन विसंगति दूर करने पेंशन के लिए 5 वर्ष शासकीय पात्रता सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर नवा रायपुर के तूता धरनास्थल पर जुटेंगे। छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षा महासंघ (Chhattisgarh Joint Education Federation) के आव्हान पर अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर मौन सत्याग्रह करेगें।
पदोन्नति में आरक्षण, सहायक शिक्षक एलबी के वेतन विसंगति दूर करने सहित अन्य मांगों को लेकर राज्य शासन (State Government) का ध्यान आकर्षित कराने तूता के धरनास्थल पर एकजुट होंगे। महासंघ के रामनारायण द्विवेदी (Ramnarayan Dwivedi) ने कहा कि प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करके पुरानी पेंशन (Old Pension) का संपूर्ण लाभ देने, पदोन्नति में आरक्षण की बहाली को लेकर प्रदेश स्तर का बड़ा आंदोलन होने जा रहा है। वरिष्ठता की गणना में पंचायत विभाग के नियम को लागू किया है। जिसके कारण स्थानांतरित शिक्षक एलबी को नए ब्लॉक (New Blocks) या जिला में कार्यभार ग्रहण तिथि से वरिष्ठता की गणना किया गया है, जबकि निम्न से उच्च पद की गणना में निम्न पद एक जिला (District) और उच्च पद दूसरे जिले में पदस्थ किए जाने के बावजूद वरिष्ठता मिली हुई है।
Also Read: भाजपा का प्रदर्शन : मंत्री को दिया चैलेंज, गिनाये घोटाले.. पुलिस को बताया अकर्मण्य
वहीं महासंघ के कृष्णकुमार नारंग (Krishnakumar Narang) ने यह स्पष्ट किया 1 जुलाई के बाद अब सभी शिक्षक पंचायत अब शिक्षक एलबी होकर स्कूल शिक्षा विभाग (Education Department) के नियमित और शासकीय कर्मचारी व अधिकारी हो गए हैं। स्थानांतरण तथा वरिष्ठता के मामले में छत्तीसगढ़ शासन (Government of Chhattisgarh) व सामान्य प्रशासन विभाग के नियम लागू होंगे। इस नियम के बावजूद पंचायत विभाग (Panchayat Department) का नियम लागू कर वरिष्ठता समाप्त करना उचित नहीं है। सभी लोग तूता धरनास्थल पर मौन सत्याग्रह कर शासन का ध्यान आकर्षित कराने जुटेंगे।