Raipur: पेड़ों की कटाई से मैनपाट में घट रही हरियाली, अब ग्रीन आर्मी बनाएगी रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ का शिमला में हो रही पेड़ों की कटाई को लेकर कोलंबिया इंस्टिट्यूट में पर्यावरण संरक्षण पर लोगों ने अपने विचार रखे। साथ ही इंस्टीट्यूट के विभिन्न संकायों के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने ऑक्सीजन देने वाले पौधों का रोपण किया। यहां पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2023-07-30 00:27 GMT

Raipur: छत्तीसगढ़ का शिमला अब अपना वजूद खोता जा रहा है, क्योंकि लगातार मैनपाट (Mainpat) में पेड़ों की कटाई से क्षेत्र की हरियाली खत्म होती जा रही है। इसे बचाने सभी समाज के लोगों को आगे आने की आवश्यकता है। इसी विषय पर कोलंबिया इंस्टिट्यूट में पर्यावरण संरक्षण पर लोगों ने अपने विचार रखे। इस दौरान टेकारी में छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन, ग्रीन आर्मी और रोटरी क्लब के साथ ही इंस्टीट्यूट के विभिन्न संकायों के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने ऑक्सीजन देने वाले पौधों का रोपण किया। कार्यशाला में ग्रीन आर्मी संयोजक अमिताभ दुबे ने मैनपाट में लगातार वृक्षों के काटने से कम होते जंगल पर चिंता व्यक्त की और कहा कि संस्था मिलकर इस दिशा में मैनपाट जाकर अध्ययन करेगी, साथ ही एक रिपोर्ट तैयार कर छत्तीसगढ़ शासन को अवगत कराया जाएगा।

वृक्ष कटने से गर्मी भी बढ़ी

चर्चा के दौरान यह बात भी सामने आई कि पिछले 20 वर्षों में मैनपाट में बहुत सारे वृक्ष काटे गए हैं, जिससे वातावरण में परिवर्तन हुआ और अब क्षेत्र में गर्मी बढ़ने लगी है। मैनपाट के बदले तापमान पर सभी प्रदेशवासियों और सरकार को अब गंभीरता से चिंता करने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रोफेसर डॉ बीएस छाबड़ा (Dr BS Chhabra) ने मैनपाट के बारे में कहा कि वहां सालों पहले बिना पंखे के गुजारा हो जाता था, किंतु आज वहां भी लोग एयर कंडीशनर का उपयोग कर रहे हैं। जो यह बताता है कि वहां के तापमान में गर्मी बढ़ गई है। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट (Institute) के अध्यक्ष किशोर जादवानी, सचिव हरजीत सिंह हूरा, छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के डीएस जब्बल और ग्रीन आर्मी को संयोजक अमिताभ दुबे उपस्थित रहे।

Also Read: CGSPS एसोसिएशन ने सीएम से की मुलाकात : DA और HRA बढ़ाने पर दिया धन्यवाद, सीएम ने दी बधाई...

Tags:    

Similar News