Raipur: राज्य सरकार ने पांच संभागों में साइबर थाना के लिए सिर्फ 50 स्टाफ को दी मंजूरी

Raipur News: प्रदेश के सभी पांचों संभाग में साइबर थाना (Cyber Police Station) खोलने के लिए राज्य शासन ने आखिर में मंजूरी दे दी है। लेकिन पांच थानों के लिए सिर्फ 50 सुरक्षा बलों की स्वीकृति देने के साथ अब जिला पुलिस बल (Police Force) से व्यवस्था करने की चुनौती बढ़ गई है। यहां पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-07-19 22:46 GMT

Raipur News: प्रदेश के सभी पांचों संभाग में साइबर थाना (Cyber Police Station) खोलने के लिए राज्य शासन ने आखिर मंजूरी दे ही दी। लेकिन पांच थानों के लिए सिर्फ 50 सुरक्षा बलों की स्वीकृति देने के साथ अब जिला पुलिस बल (Police Force) से व्यवस्था करने की चुनौती बढ़ गई है। राज्यभर के तमाम जिलों में पहले से सुरक्षा बलों की तंगी है। पीएचक्यू के अफसरों का कहना है कि जिला बल या फिर पहले से बनाए गए साइबर सेल यूनिट से दक्ष वर्दी वालों का चयन करते हुए साइबर थाना के लिए इंतजाम किए जाएंगे। राज्य शासन की ओर से सुरक्षा बल स्वीकृत किया गया है, लेकिन थानों के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट आना बाकी है।

पीएचक्यू (PHQ) से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सभी पांच संभाग बिलासपुर, रायपुर, बस्तर, दुर्ग और सरगुजा के लिए दो माह पूर्व गृह विभाग (Home Department) को अलग से स्पेशल साइबर थाना खोलने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। हाल में राज्य शासन (State Government) ने साइबर थाना को मंजूरी देते हुए सभी संभागों के लिए 50 सुरक्षा बलों की अनुमति दी है। संभागों के लिए पदस्थ होने वाले सुरक्षा कर्मियों (Security Personnel) के लिए नए पदों का सृजन किया जाएगा। सभी संभागों के लिए सीमित संख्या में सुरक्षाबलों की भर्ती होने की वजह से जिला बल से बाकी पुलिस स्टाफ की व्यवस्था करने के लिए अब मशक्कत करनी पड़ेगी। पुलिस बलों की संख्या पहले से काफी कम है। साइबर यूनिट में ही अलग से दस्ता बनाया गया है। यहां से भी सुरक्षा बलों की छंटनी होने से व्यवस्था बनाने परेशानी बढ़ेगी।

थाना खुलने से जांच और धरपकड़

संभागों में साइबर थाना (Cyber Police Station) खुल जाने के बाद यहीं से साइबर क्राइम के मामलों की विवेचना कार्रवाई और आरोपियों की धरपकड़ होगी। नियमतः थाना बनने के बाद यहां से ही कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। आरोपियों को पकड़ने से लेकर उन्हें ट्रैस करने तक की पूर्ण कार्रवाई साइबर थाने से ही होगी। अभी तक साइबर चुनिंदा मामलों में जांच कर आरोपियों को थाने के सुपुर्द कर देती है, लेकिन अलग थाना खुल जाने से साइबर सेल (Cyber Cell) पर भी दबाव कम हो जाएगा।

Also Read: Cyber Crime News : ऑनलाइन माध्यम से बैंक अकाउंट में सेंध लगा रहे शातिर, ऐसे लूट रहे आपकी मेहनत की कमाई

रायपुर में पहला गंज साइबर थाना

पांचों संभागों में थाना शुरू करने प्रस्ताव को मंजूरी मिली है, लेकिन सबसे पहले रायपुर संभाग (Raipur Division) के लिए जिला साइबर थाना के लिए स्थल चयन कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंज थाना परिसर में ही नए साइबर थाना के सेटअप की तैयारी है। यहां ट्रैफिक के जोन कार्यालय की जगह में साइबर थाना शुरू किया जाएगा। गंज थाना परिसर में पहले ही साइबर सेल यूनिट का दफ्तर है।

Tags: