दिनदहाड़े किसान से उठाईगिरी : दो बदमाशों ने बाइक की डिक्की से पार किए 1 लाख 75 हजार, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
दिनदहाड़े एक किसान उठाईगिरी का शिकार हो गया। दो बदमाशों ने किसान के बाइक की डिक्की में रखे करीब 1 लाख 75 हजार रुपए लेकर फरारा हो गए। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कहा का है मामला पढ़िए पूरी खबर...;
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दिनदहाड़े एक किसान उठाईगिरी का शिकार हो गया। दो बदमाशों ने किसान के बाइक की डिक्की में रखे करीब 1 लाख 75 हजार रुपए लेकर फरारा हो गए। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के पंडरिया थाना अंतर्गत एक कृषि केंद्र में किसान सुखदेव चन्द्रवंशी बोरा लेने पहुंचा था। इस दौरान दो अज्ञात बदमाशों ने किसान के बाइक की डिक्की में रखे करीब 1 लाख 75 हजार रुपए नगदी लेकर फरारा हो गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुटी गई है और सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। देखिए वीडियो-