पायलट से कुछ सीखिए सिंहदेव जी : राजेश मूणत का ट्वीट, लिखा- न विपक्ष की सुनी जा रही.. ना आपकी.. आप भी मोर्चा खोलिए...
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री राजेश मूण ने ट्वीट के जरिए टीएस सिंहदेव को क्या कहा...पढ़िए पूरी खबर;
रायपुर। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में जिस तरह से राजस्थान में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलय और सीएम अशोक गहलोत के बीच सत्ता में काबिज होने को लेकर घमासान चल रहा है। वैसा ही संग्राम छत्तीसगढ़ में करने की बात कही जा रही है। इसी को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने ट्वीट के जरिए टीएस सिंहदेव को सतर्क करते हुए कहा कि जनहित में सचिन पायलट से सीखिए, भूपेश जी की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ आप भी मोर्चा खोलिए! इसके अलावा 100 करोड़ के राशन घोटाले को लेकर भी उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार भ्रष्टाचारियों के संरक्षक है। इसलिए यहां से भ्रष्टाचार खत्म होता नजर नहीं आ रहा।
सिंघदेव ने सीएम बनने को लेकर क्या कहा था...
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि मैं खुद नहीं जानता कब बनूंगा सीएम, मैं CM नहीं बनना चाहता ये कहूं तो असत्य होगा। आखिर सीएम कौन होगा ये हाईकमान का फैसला है। CM के लिए नाम चल रहा था। लेकिन नहीं बन पाया, मीडिया से मुखातिब होते हुए सिंघदेव ने कहा कि राजनीति में आने का कभी सोंचा नहीं था, लेकिन विधायक बन गए, और नेता प्रतिपक्ष भी बन गए। मैंने मुख्यमंत्री बनने के लिए कभी प्रयास नहीं किया, नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए जरूर किया था। बता दें, 2018 में भूपेश बघेल को सीएम बनाया गया था। उस वक्त दिल्ली हाईकमान ने बुलाया था, जिसमें भूपेश भाई बने, तब से ये ढाई-ढाई चला है, जो अब तक. पीछा नहीं छोड़ रहा।