छत्तीसगढ़ : पुलिस को आरोपी की अजीबोगरीब चुनौती, जंगलों में छिपकर सोशल मीडिया पर ऐसे फोटो डालता था आरोपी

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। महिलाओं से छेड़खानी सहित अन्य दो मामले के अपराध के फरार आरोपी मोहर यादव को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी पिछले ढाई महीने से पुलिस से छिपता हुआ जंगल में भी रह रहा था और सोशल मीडया में वीडियो अपलोड कर पुलिस को चुनौती भी लगातार पेश कर रहा था। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-11-29 09:47 GMT

बलरामपुर। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पोड़ीखुर्द गांव की रहने वाली एक महिला ने करीब ढाई महीने पहले थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि मोहर यादव ने उसके साथ छेड़खानी की है। थाने में अपराध दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी बलरामपुर की सीमा पर स्थित जंगलों में पुलिस से छिपता हुआ फिर रहा था और लगातार सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड कर पुलिस को एक चुनौती थी।

पुलिस जब एक मामले में अपराधी को पकड़ने की कोशिश कर ही रही थी कि अन्य दो मामले मोहर यादव के नाम से भी रजिस्टर्ड हो गए। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की, लेकिन हर बार पुलिस को असफलता ही मिली। लगातार मिल रही असफलताओं के बाद थाना प्रभारी हेमंत अग्रवाल ने थाना स्तर पर एएसआई, हेड कांस्टेबल और आरक्षक को शामिल कर दो टीमो का गठन किया। मोहर यादव को पकड़ने के लिए पुलिस की दोनों ही टीमें अलग-अलग दिशाओं पर रवाना हुईं। जंगल में रातभर पुलिस की सर्चिंग आरोपी की तलाश में जारी रही। अंततः मोबाइल लोकेशन के आधार पर कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। देखिए वीडियो-

Tags:    

Similar News