राज्यसभा सांसद नेताम का सरकार पर तंज – का अईसने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़?

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने खराब चावल वितरण मामले में ट्वीट करते हुए सीएम और सरकार पर तंज कसा है, पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-08-13 07:46 GMT

रायपुर। राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने बलरामपुर जिले में खराब चावल वितरण की खबरों के बाद ट्विटर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य सरकार पर तंज कसा है।

सांसद नेताम ने पहले इस मामले में सीएम को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने ट्वीट किया है- अब तक कार्रवाई नहीं हुई। सरकार गरीबों को खराब चावल खाने मजबूर कर रही है। मेरे द्वारा सीएम को आगाह करने पर भी दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई है। का अईसने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़?

इस मामले को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का भी बयान आया है। उन्होंने कहा है कि सांसद जी आधी रात को भी जानकारी देंगे तो कार्रवाई होगी। कहीं भी खराब चावल का वितरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की जांच कराई जाएगी, दोषियों पर कार्रवाई होगी।  

Tags:    

Similar News