6 सूत्री मांगों को लेकर निकाली रैली : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने परियोजना अधिकारी कार्यालय में सौपा ज्ञापन....

तिल्दा के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर तिल्दा परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौपा है। उन्होंने मांगों को पूर्ण कराने के लिए नारेबाजी की .. पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-01-05 13:20 GMT

दिलीप वर्मा-तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं धरने पर उतर गए। उन्होंने अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर तिल्दा परियोजना अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया। इस अवसर पर तिल्दा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Delete Edit


मिली जानकारी के अनुसार, तिल्दा के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर तिल्दा परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौपा है। उन्होंने मांगों को पूर्ण कराने के लिए नारेबाजी की। वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने कहा कि दिनांक 23 जनवरी से 27 जनवरी तक परियोजना के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता और साहिकाएं सामूहिक अवकाश लेकर 5 दिन का रायपुर राजधानी मुख्यालय में प्रांतीय महापड़ाव किया जाएगा। इसके बाद भी मांग पूरा नहीं होने पर 28 जनवरी को अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाएंगे।




Tags:    

Similar News