नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म : आरोपी 24 घंटे के भीतर पुलिस के हत्थे चढ़ा, लड़की भी बरामद
सरायपाली। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली में 1 नबालिग बच्ची के अपहरण के 24 घण्टे के भीतर ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक बच्ची का अपहरण करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म भी किया। आरोपी रमेश यादव ग्राम गिरसा थाना सरायपाली का रहने वाला है। ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस ने उक्त नबालिग बच्ची का रेस्क्यू कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 366, 376 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।