CG News : घर में घुसकर युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार
सोमवार को 21 वर्षीय पीड़िता ने छुईखदान पुलिस थाने के आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, जब युवती अपने ससुराल में थी, तब आरोपी भूपेश वर्मा ने घर के अंदर घुसकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। पढ़िए पूरी खबर....;
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के छुईखदान पुलिस ने घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ़्तार किया है। पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को 21 वर्षीय पीड़िता ने छुईखदान पुलिस थाने के आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, जब युवती अपने ससुराल में थी, तब आरोपी भूपेश वर्मा ने घर के अंदर घुसकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस पूरे मामले की शिकायत पीड़िता ने छुईखदान थाने में दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी भूपेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।