Received Phd. Degree: तृप्ति खनंग को मिली पीएचडी की उपाधि, ये है इनके शोध का विषय...
घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका तृप्ति खनंग को मिली पीएचडी की उपाधि। पढ़िए पूरी खबर...;
दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा गृह विज्ञान विषय में घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका तृप्ति खनंग, पत्नी अभय खनंग को उनके शोध विषय "इफेक्ट ऑफ सोशियो डेमोग्राफिक वेरिएबल ऑन एम्टी नेस्ट सिंड्रोम" के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।
बता दें कि, शासकीय वामन राव वासुदेव पाटणकर स्नाकोत्तर कन्या महाविद्यालय दुर्ग तृप्ति खनंग का अनुसंधान केंद्र था। इन्होंने अपना शोध कार्य डा बबिता दुबे सहायक संचालक उच्च शिक्षा विभाग, रायपुर के मार्गदर्शन में पूरा किया।