याद किये गए कोरिया के जनक कोरिया कुमार, बैकुंठपुर विधायक ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

कोरिया कुमार की भतीजी संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने कोरिया कुमार की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नम आंखों से उन्हें याद करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-07-20 12:50 GMT

बैकुंठपुर। प्रदेश के प्रथम वित्त मंत्री स्वर्गीय रामचंद्र सिंह देव तीसरी पुण्यतिथि पर कोरिया जिले के अलग-अलग स्थानों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोरिया कुमार की भतीजी संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने कोरिया कुमार की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नम आंखों से उन्हें याद करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने अपने पति अमिताभ घोष व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैकुंठपुर स्थित कुमार वाटिका शिवपुर चर्चा स्थित कुमार वाटिका पहुंची, जहां प्रथम वित्त मंत्री रहे स्वर्गीय कोरिया कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वास्थ शिविर का आयोजन

कोरिया कुमार की तीसरी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ शिविर में अपनी सेवाएं देते हुए ग्रामीणों का इलाज करने के तरीके बताए गए।

Tags: