NH 30 की मरम्मत जारी : 4 से 10 नवंबर तक भारी वाहनों-ट्रकों का आवागमन बंद, पर यहां से कोंडागांव आ सकते हैं भारी वाहन
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के केशकाल घाट पर सड़क मरम्मत काम जारी है। इस कार्य को निर्बाध गति से संचालित करने के कारण 4 से 10 नवम्बर तक इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान जनसाधारण की सहूलियत को देखते हुए बसों, छोटी चौपहिया वाहनों और दुपहिया वाहनों का इस मार्ग पर आवागमन जारी रहेगा। पढ़िए पूरी खबर...;
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में अवस्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के केशकाल घाट पर सड़क मरम्मत काम जारी है। इस कार्य को निर्बाध गति से संचालित करने के कारण 4 से 10 नवम्बर तक इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान जनसाधारण की सहूलियत को देखते हुए बसों, छोटी चौपहिया वाहनों और दुपहिया वाहनों का इस मार्ग पर आवागमन जारी रहेगा। क्योंकि यह रास्ता बस्तर संभाग के एक बड़े हिस्से में आवागमन का सबसे प्रमुख रास्ता है और इस क्षेत्र में परिवहन के लिए अति महत्वपूर्ण सड़क है। इसे मद्देनजर रखते हुए इस मार्ग के अलावा भारी वाहनों और ट्रकों के वैकल्पिक आवागमन सुविधा के लिए केशकाल विश्रामपुरी चौक से विश्रामपुरी-बोरई-नगरी होकर धमतरी तक पहुंचने व्यवस्था निर्धारित की गई है। इसके साथ ही एक अन्य वैकल्पिक मार्ग के रूप में भारी वाहनें और ट्रकें राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित माकड़ी ढाबा से भानुप्रतापपुर-अंतागढ़-नारायणपुर से होकर कोंडागांव पहुंच सकती हैं।
दीपावली के कारण मरम्मत में देरी
उल्लेखनीय है कि पहले दीपावली पर्व के दौरान इस मार्ग पर आवागमन रोकने सहित मरम्मत कार्य करने पहल हुई थी, लेकिन दीपावली पर्व को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। इस दिशा में कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी ने बस्तर अंचल के आम जनता की सहूलियत और क्षेत्र में आवागमन सुविधा के दृष्टिकोण से केशकाल घाट पर सड़क मरम्मत कार्य को जल्द पूर्ण करने पहल कर मरम्मत कार्य को पूरी योजनाबद्ध ढंग से तेजी के साथ संचालित किए जाने पहल किया जा रहा है। उन्होंने एक सप्ताह तक इस मार्ग पर भारी वाहनों और ट्रकों की आवाजाही रोकने के लिए सम्बन्धित संगठनों और परिवहन संघों से नियत अवधि के दौरान निर्धारित वैकल्पिक मार्ग का उपयोग भारी वाहनों और ट्रकों के लिए किए जाने को कहा है।
काम जल्द पूरा करने अधिकारियों को निर्देश
कलेक्टर ने इस दिशा में सम्बन्धित संगठनों और संघों से भी विचार-विमर्श कर आवश्यक सहयोग करने की अपील की है। वहीं इस सड़क मार्ग के मरम्मत कार्य को द्रुत गति से संचालित करने सहित नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर अतिशीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं। इसके साथ ही इस मार्ग पर आम जनता की सुगम आवाजाही के लिए यथासम्भव आवश्यक पहल किए जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं।