आरक्षण बहाली, पीएससी में साक्षात्कार समाप्त करने की मांग, आज धरना

आरक्षण की बहाली, अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में सीधी भर्ती और पीएससी में साक्षात्कार की समाप्ति सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अनुुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के कर्मचारी राजधानी में 26 जुलाई को धरना देंगे। प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन के साथ विधानसभा घेराव किया जाएगा।;

Update: 2021-07-26 02:24 GMT

आरक्षण की बहाली, अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में सीधी भर्ती और पीएससी में साक्षात्कार की समाप्ति सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अनुुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के कर्मचारी राजधानी में 26 जुलाई को धरना देंगे। प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन के साथ विधानसभा घेराव किया जाएगा।

अनुसूचित जाति, जनजाति सामाजिक व कर्मचारी समन्वय समिति, गवर्नमेंट एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने राज्य सरकार पर एससीएसटी कर्मचारियों के प्रति भेदभाव करने का आरोप लगाया है। सोमवार को प्रदेशभर से कर्मचारी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि धरना-प्रदर्शन के साथ विधानसभा का घेराव करेंगे।

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के प्रांताध्यक्ष आरएन ध्रुव ने आरोप लगाया है प्रदेश सरकार 49 फीसदी एससीएसटी आबादी के प्रति भेदभाव कर रही है। सरकार ने 1 लाख पदों पर आरक्षण समाप्त कर दिया है जिसके कारण समाजजन नाराज हैं। पदोन्नति में आरक्षण बहाली के प्रति सरकार ध्यान नहीं दे रही।

प्रगतिशील सतनामी समाज के प्रमुख मोहन बंजारे ने कहा है कि सरकार ने उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में संभाग व राज्य स्तर के पदों को एकल विद्यालय के आधार पर भर्ती कर सीधे आरक्षण को समाप्त कर दिया है। इससे हजारों आरक्षित वर्ग के युवाओं को नौकरी से वंचित होना पड़ा।

90 विधायकों को सौंपा ज्ञापन

अनुसूचित जाति और जनजाति सामाजिक व कर्मचारी संगठन समन्वय समिति के बैनर पर प्रदेश के 90 विधायकों को मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।

आंदोेेलन में ये रहेंगे शामिल

सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई, संरक्षक अरविंद नेताम, एलएल कोशले, प्रदेश अध्यक्ष व मोहन बंजारे,दिनेश बंजारे, प्रगतिशील सतनामी समाज , दीपक मिरी, यूडी जोशी, सुरेश दिवाकर, महासंघ संयोजक- बीएस रावटे, प्रदेश अध्यक्ष हल्बा आदिवासी समाज, आरएन ध्रुव प्रांताध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ, राधेश्याम टंडन, सचिव गर्वनमेंट एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन।

आप करेगी विधानसभा घेराव

आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई जनता से जुड़े प्रमुख मुद्दों काे लेकर मानसून सत्र के पहले दिन ही विधानसभा का घेराव करेगी। प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा है कि 26 जुलाई को शराबबंदी पर वादाखिलाफी, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करेगी। राजधानी रायपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में धरना-प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

Tags: