प्रदेश के 70 फीसदी रिसोर्ट खुले, पहाड़ी क्षेत्रों में बुकिंग अधिक, वीकेंड में पहुंच रहे पर्यटक

कोरोनाकाल में सरकारी रिसोर्ट काफी प्रभावित हुए हैं। संक्रमण के मरीज कम होने से अब प्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों में लोग पहुंचने लगे हैं। विभिन्न जिलों में कलेक्टर क्षेत्र में कोरोना प्रकोप की स्थिति को भांपने के बाद पर्यटन के लिए छूट दे रहे हैं। पर्यटन विभाग की वेबसाइट अनुसार वर्तमान में छत्तीसगढ़ के 70 प्रतिशत रिसोर्ट की बुकिंग शुरू हो चुकी है।;

Update: 2021-06-25 02:50 GMT

कोरोनाकाल में सरकारी रिसोर्ट काफी प्रभावित हुए हैं। संक्रमण के मरीज कम होने से अब प्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों में लोग पहुंचने लगे हैं। विभिन्न जिलों में कलेक्टर क्षेत्र में कोरोना प्रकोप की स्थिति को भांपने के बाद पर्यटन के लिए छूट दे रहे हैं। पर्यटन विभाग की वेबसाइट अनुसार वर्तमान में छत्तीसगढ़ के 70 प्रतिशत रिसोर्ट की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

यह सभी बड़े रिसोर्ट हैं जहां सालभर लोगों की मांग बनी रहती है। हालंकि अभी कई रिसोर्ट को महामारी के कारण खोला नहीं गया है। कुछ जिलों में जहां दो रिसोर्ट बने हैं वहां एक को ही शुरू किया गया है। मानसून के सक्रिय होने बाद लोग घर से बाहर घूमने निकल रहे हैं। वर्तमान में जशपुर, चिल्फी घाटी, चित्रकाेट, मैनपाट के रिसोर्ट में छुट्टी के दिनों में ही अधिक पर्यटक पहुंच रहे हैं। रिसोर्ट का शुल्क पहले से निर्धारित है इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। संक्रमण के कारण कुछ पर्यटन स्थल विभाग के बंद रखे हैं।

सिरपुर और कोंडागांव रिसोर्ट बंद

संक्रमण कम होने बाद अधिकतर लोग घूमने के लिए पहाड़ी स्थलों में पहुंच रहे हैं। सर्वाधिक मई महीने में रिसोर्ट को खोलने की छूट जिले के अनुसार मिली है लेकिन सिरपुर, कोंडागांव, भोरमदेव, बालोद, रतनपुर खूंटाघाट रिसोर्ट अभी तक पर्यटकों के लिए बंद हैं। पर्यटन विभाग के नए आदेश के बाद इनके खुलने की संभावना है।

बंद रिसोर्ट में धार्मिक क्षेत्र अधिक हैं। सरकारी रिसोर्ट के बंद होने से लोग प्राइवेट होटल में बुकिंग करा रहे। अधिकतर पर्यटक उन जगहों पर जाना पंसद कर रहे हैं जहां घूमने की छूट दी गई है। पर्यटन विभाग से छूट नहीं होने से कई जगहों पर बुकिंग, पहाड़ों में एडवेंचर जैसी गतिविधियां नहीं हो रही हैं।

छुट्टी के दिन एडवांस बुकिंग

सामान्य दिनों में अगस्त महीने में रिसोर्ट की एडवांस बुकिंग होती थी लेकिन अब केवल छुट्टी के दिन ही एडवांस बुकिंग है। पर्यटन वेबसाइट के अनुसार मैनपाट, चिल्फी घाटी, चित्रकोट, बारनवापारा में ज्यादातर लोगों ने बुकिंग कराई है। इस शनिवार और रविवार के लिए लोगों ने पहले से रिसोर्ट बुक करा लिया है। ये सभी रिसोर्ट पहाड़ी क्षेत्रों में बने हुए हैं। इसके अलावा सबसे कम बुकिंग रायपुर, कोरबा, बिलासपुर के रिसोर्ट के लिए हुई है। पर्यटन क्षेत्र बंद होने बाद भी लोग घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। संक्रमण कम होने से पर्यटन स्थलों में रौनक लौटने लगी है।

कुछ रिसोर्ट खुले, कुछ बंद

विभिन्न जिलों में संक्रमण की स्थिति के अनुसार कलेक्टर पर्यटन स्थल के रिसोर्ट खोलने की अनुमति दे रहे हैं। वर्तमान में कई रिसोर्ट व पर्यटन क्षेत्र बंद हैं जिसे आगामी आदेश के बाद खोलने की छूट मिल सकती है।



Tags: