CM के बयान पर पलटवार : अमित बोले... आप सोते जागते अभी भी जोगी जी को ही याद करते हैं...,खास तौर पर बिलासपुर आकर...
अमित जोगी ने कहा - दो दशक पूर्व से कांग्रेस आलाकमान को राजनीति का अ, ब और स सहित क्या बोलना है ये तक सिखाने वाले जोगी जी हैं। उन्होंने और क्या कहा है.. पढ़िए पूरी खबर...;
संदीप करिहार-बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के अध्यक्ष अमित जोगी ने बिलासपुर में हुए कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान को गंभीरता से लिया है। और उनके बयान का जवाब दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि बिलासपुर आकर स्वर्गीय 'जोगी जी' के विषय में जो अपमानजनक बातें आप ने कही उसका जवाब देने जोगी जी तो हमारे बीच हैं नहीं। लेकिन एक बात साफ हो गई है कि, आप सोते जागते अभी भी 'जोगी जी' को ही याद करते हैं, खास तौर पर बिलासपुर आकर।
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को राजनीति का अ, ब, स सिखाने वाले जोगी जी हैं
इससे बिलासपुर क्षेत्र में जोगी जी के प्रभाव का भी पता चलता है। मतलब 'जोगेरिया' आप को छोड़ नहीं रहा है। वैसे आपकी जानकारी के लिये बता दूं, दो दशक पूर्व से कांग्रेस आलाकमान के शीर्ष नेतृत्व को राजनीति का अ, ब और स सहित क्या बोलना है ये तक सिखाने वाले जोगी जी हैं।
आपके मंत्रियों के राजनीतिक जन्मदाता हैं जोगी जी
आपके वर्तमान के मंत्रिमंडल में अधिकतर मंत्रियों के राजनीतिक जन्मदाता दिवंगत 'जोगी जी' ही हैं। इसीलिये वो ससम्मान धन्यवाद के पात्र तो हैं ही। और एक बात, अधिकारी-कर्मचारी और आपके मित्रमंडल सब कहते हैं कि, जोगी जी के छत्तीसगढ़वाद हो या बासी-बिहान, आप जोगी जी की कॉपी करते हैं। कॉपी करना कोई गलत नहीं है, लेकिन कॉपी कॉपी होती है और ओरिजिनल ओरिजिनल।
अहंकार को सत्कार में बदलिये और दिवंगत व्यक्तियों का आदर करना सीखिये
सबसे महत्वपूर्ण बात, समय का कोई स्थाई पता नहीं होता। इसलिए अहंकार को सत्कार में बदलिये और दिवंगत व्यक्तियों का आदर करना सीखिये। इसी अहंकार ने कांग्रेस को देश में 400 से 40 सीटों में लाकर पटक दिया। छत्तीसगढ़ में भी 70 से 7 में आने में देर नहीं लगेगी।