ऋचा जोगी की जाति मामले में दस्तावेज वायरल, समिति के सामने पेश हुए भाई ऋषभ

अभी कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर कुछ दस्तावेज वायरल हो रहे हैं, जिनके आधार पर यह बताया जा रहा है कि 29 सितंबर को जिला सत्यापन समिति ने न केवल उन्हें नोटिस जारी किया था, पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-10-08 11:20 GMT

मुंगेली। ऋचा जोगी जाति प्रमाण पत्र मामले में आज ही जोगी परिवार ने साफ किया था कि जिला सत्यापन समिति की तरफ से उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है, लेकिन अभी कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर कुछ दस्तावेज वायरल हो रहे हैं, जिनके आधार पर यह बताया जा रहा है कि 29 सितंबर को जिला सत्यापन समिति ने न केवल उन्हें नोटिस जारी किया था, बल्कि 8 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक उन्हें अपना पक्ष रखने का समय दिया गया था।

गौरतलब है कि जोगी परिवार की तरफ से बताया गया था, कि न तो ऐसी कोई समिति गठित हुई थी, न ही उनके पते पर कोई नोटिस पहुंचा है। इसके बाद, अभी आ रही खबरों के मुताबिक न केवल समिति का गठन हुआ था, बल्कि प्रमाण पत्र में दर्ज ईमेल, मोबाइल नंबर के जरिए ऋचा जोगी को नोटिस भेजा गया था। कोटवार के माध्यम से पते पर नोटिस की प्रति चस्पा किया गया था और मुनादी भी कराई गई थी। इसी कड़ी में अभी अभी जानकारी मिली है कि ऋचा जोगी के भाई ऋषभ वकील के साथ मुंगेली पहुंचकर जिला सत्यापन समिति के समक्ष पेश हुए। सत्यापन समिति के साथ बातचीत हुई। ऋचा जोगी की तरफ से भाई ऋषभ साधु ने समिति को दस्तावेज सौंपा है। जिला सत्यापन समिति दस्तावेजों की जांच कर रही है। समिति निर्णय लेकर मामले पर फैसला देगी। ऋषभ ने कहा कि 12 अक्टूबर को अन्य दस्तावेज की मांग समिति ने की है। उन्होंने कहा, मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद जवाब देने आया हूं। जरूरी दस्तावेज समिति को मैंने सौंप दिया है। 

बताया जा रहा है कि मुंगेली अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में बनीं 7 सदस्य समिति ऋचा जोगी की जाति संबंधी सत्यापन कर रही है। समिति द्वारा मीडिया से दूरी बनाए जाने की भी खबरें हैं।  देखिए Viral दस्तावेज-

Delete Edit



Tags:    

Similar News