नदी नाले उफान पर : लापरवाही इतनी की जान जोखिम में डाल नालों को पार करने से बाज नहीं आ रहे ग्रामीण

Update: 2023-07-21 06:01 GMT

रोशन चौहान-सुकमा। छत्तीसगढ़ के इस जिले में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन की अपील के बावजूद भी लोग नदी-नाले पार कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। यही हाल सुकमा जिले में भी है। यहां भी पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश के चलते नदी और नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे आवागमन में रूकावट बनीं हुई है। इसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं और उफनते नाले को जान जोखिम में डाल पार कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, ऐसी ही एक तस्वीर आज सुबह सामने निकलकर आयी है जहां मूकरम नाला से लोग जान जोखिम में डालकर पिकअप और ट्रेक्टर से नाला पार करते हुए दिखे। दरअसल, यह नाला ग्राम पंचायत चिंतलनार से लगभग पांच किलोमीटर पर स्थित है। उफनते नाले में कोई पैदल जा रहा है तो वहीं कोई बाइक या ट्रैक्टर लेकर नाला पार कर रहा है, जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है।

प्रशासन ने नहीं की है कोई उचित व्यवस्था

नाले का जलस्तर बढ़ने के बावजूद भी प्रशासन ने लोगों को नाला पार करने से रोकने के लिए वहां पर कोई उचित व्यवस्था नहीं की है। इस वजह से बड़ी संख्या में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से आवाजाही कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News