लगातार बारिश से नदी-नाले उफने : जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे ग्रामीण, देखिए वीडियो...
लगातार बारिश से नदी नाला उफान पर है। बारिश के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। ऐसा ही एक हैरान कराने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर...;
सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लगातार बारिश से नदी नाला उफान पर है। बारिश के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। ऐसा ही एक हैरान कराने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें एक पुरूष और महिला ने जान जोखिम में डाल एक बच्चे को गुंडी के अन्दर बैठकर बरसाती नाला पार किया।
दरअसल सुकमा से 27-28 किलोमीटर दूरी में स्थित पोगाभेज्जी गांव में स्थित एक नदी पर पुल न होने से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। नदी ग्रामीण के लिए जान का खतरा बन गया है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। हाल ही में एक पुरूष और महिला ने एक मासूम बच्चे को गुंडी के अन्दर बैठकर बरसाती नाला पार किया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो-