Road accident : दो बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा... मौके पर ही तीनों की मौत, आक्रोशित भीड़ ने शव सड़क पर रख किया चक्का जाम

बताया जा रहा है कि, मृतक घर का इकलौता कमाने वाला था। सुबह से अभी तक तीनो शव सड़क पर ही रखे गए हैं और प्रदर्शन जारी है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-12-12 06:40 GMT

सोमा शर्मा-नवापारा-राजिम। मंगलवार की सुबह अपने दो बच्चों को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार हाइवा ने ठोकर मार दी। इस हादसे (accident)में मौके पर ही 2 बच्चों सहित बाइक सवार की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर ही वाहन को छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। हादसे में दो छोटे बच्चों की मौत ये आक्रोशित भीड़ ने चक्का जाम कर दिया। काफी देर तक चक्काजाम के बाद आक्रोशित भीड़ ने नगर की दुकानें भी बंद करा दीं। भीड़ मृतकों कें परिजनों के लिए सरकारी नौकरी और 30 लाख रुपये के मुआवजे की मांग कर रही है। बताया जा रहा है कि, मृतक घर का इकलौता कमाने वाला था। सुबह से अभी तक तीनो शव सड़क पर ही रखे गए हैं और प्रदर्शन जारी है। मौके पर सीएसपी ग्रामीण जितेंद्र चंद्राकर( CSP Rural Jitendra Chandrakar) पुलिस बल के साथ मौजूद हैं।

Tags: