सड़क हादसा: मोटरसाइकिल से गिरकर एक की मौत दूसरा घायल, जांच में जुटी पुलिस
मोटरसाइकिल से गिरकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथ बैठा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानिए क्या है ये पूरा मामला...;
बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ क्षेत्र में मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिरने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसके साथी को भी हल्की चोट आई है। मामला नगर पंचायत भटगांव के कदम चौक का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल से गिरकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथ बैठा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।मृतक का नाम संतोष पटेल और साथी का नाम दुर्गेश आदित्य, भटगांव निवासी बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायल को भी प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।