सड़क हादसा : ट्रक से टकराए दो बाइक सवार, मौके पर हो गई मौत
देर रात घर लौटते समय दो बाइक सवार ट्रक से टकरा गए। ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा। हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर ...;
सूर्यप्रकाश सिन्हा-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में देर रात घर लौटते समय दो बाइक सवार ट्रक से टकरा गए। ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा। हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। पूरा मामला पिपरिया थाना इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार दशरंगपुर कोटवार का बेटा राकेश मानिकपुरी के साथ दीपक मानिकपुरी रबेली ग्राम में आयोजित यज्ञ में शामिल होने गए थे। देर रात वे दोनों घर लौट रहे थे। इस दौरान ट्रक को ओवरटेक करते हुए दोनों बाइक सवार ट्रक से टकरा गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। यह हादसा पिपरिया थाना के इन्दौरी के पास हुआ। मामला पुलिस के पास पहुंचते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जूट गई। इसी दौरान बेमेतरा में ट्रक पकड़ा गया। अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।