दिनदहाड़े लूटपाट : केबिन से छलांग लगाकर आरोपी को पकड़ा, चोरी करने वाला बाइक और जेवर छोड़कर भाग निकला...देखें वीडियो

दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। आरोपी मौके पर ही अपनी बाइक और जेवर छोड़कर फरार हो गया। देखें यह वीडियो...पढ़िए पूरी खबर;

Update: 2023-06-03 09:55 GMT

अमित गुप्ता/रायगढ़- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। शहर के गौरीशंकर मंदिर चौक स्थित गर्ग ज्वेलर्स में दुकान संचालक की सूझबूझ की वजह से जेवर लेकर नहीं जा सका, आरोपी मौके पर ही अपनी बाइक और जेवर छोड़कर फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, एक युवक सोने का जेवर खरीदने के बहाने गर्ग ज्वेलर्स में आया था। जहां उसने मौका देखकर हाथ साफ करने की कोशिश की, जेवर को लेकर भागने लगा और अपनी बाइक स्टार्ट कर रहा था। इसी बीच युवक को जेवर लेकर भागते देख दुकान संचालक ने केबिन से छलांग लगाकर उसका पीछा किया और पकड़ लिया। जिसकी वजह से वो अचानक नीचे गिर गया और बाइक और जेवर छोड़कर फरार हो गया। इस मामले की शिकायत दुकान संचालक ने थाने में की है।


Tags:    

Similar News