बीए प्रथम वर्ष की छात्रा से दिनदहाड़े लूट: साइकिल से घर लौट रही थी छात्रा, तभी बाइक सवार दो युवक बैग छीनकर भाग निकले

Update: 2021-10-09 12:43 GMT

बिलासपुर। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंधी के पास बाइक सवार दो युवकों ने कॉलेज से घर लौट रही छात्रा को दिनदहाड़े लूट लिया। लुटेरों ने छात्रा से बैग छीना और भाग निकले हैं। सीपत पुलिस अब लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम रांक निवासी स्वाति मेहरा सीपत कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। शुक्रवार की सुबह स्वाति अपनी साइकिल से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। कॉलेज में नामांकन फार्म भरने के लिए वह साथ में अपनी पांचवी, आठवीं, दसवीं और बारहवीं की अंकसूची, आधार कार्ड, बैंक पासबुक वगैरह के साथ ही 2 हजार रुपए व मोबाइल को बैग में रखी थी। ग्राम पंधी में साइकिल छोड़ कर स्वाति ऑटो से कॉलेज पहुंची। कॉलेज का काम निपटाने के बाद वापस पंधी आई। फिर साइकिल में अपने बैग को रखकर अकेली घर जा रही थी।

घटना शाम करीब 4 बजे की है। स्वाति देवरी के छोटे पुल के पास पहुंची ही थी कि उसी समय काले रंग की बाइक में देवरी तरफ से दो युवक आए। और स्वाति की साइकिल के सामने बाइक अड़ाकर उसे रोक लिया। इस दौरान युवक बाइक से उतरकर उसके बैग को लूटने की कोशिश करने लगा। इस बीच छात्रा साइकिल से गिर गई। वहीं मौका पाकर बाइक सवार युवक बैग लूटकर भाग निकले। इस घटना के बाद छात्रा स्वाति ने आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद सीपत थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच करती रही। लेकिन, लुटेरों का कहीं पता नहीं चला। तब शनिवार को पुलिस ने इस मामले में बाइक सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का अपराध दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News