ज्वेलर्स से लूट : बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर लूट लिया 25 किलो चांदी, ढाई सौ ग्राम सोना और 3 लाख नकदी
व्यापारी रोजाना की तरह दुकान का काम कर घर के लिए निकला ही था कि नजर गढ़ाए कुछ बदमाशों ने कट्टे की नोक पर व्यापारी से 25 किलो चांदी ढाई सौ ग्राम सोना और तीन लाख नगदी रकम की लूट कर फरार हो गए। लुटेरे कौन थे...;
भाटापारा। भाटापारा के रोहरा में व्यापारी से देर रात लूट की घटना सामने आई है। व्यापारी महालक्ष्मी ज्वेलर्स का मालिक है जोकि काम खत्म कर घर जा रहा था। उसी दौरान बदमाशों से उससे 3 लाख लूट कर फरार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, व्यापारी की दुकान जिले के रोहरा में महालक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से है। व्यापारी रोजाना की तरह दुकान का काम कर घर के लिए निकला ही था कि नजर गड़ाए कुछ बदमाशों ने कट्टे की नोक पर व्यापारी से 25 किलो चांदी ढाई सौ ग्राम सोना और तीन लाख नगदी रकम की लूट कर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहंची भाटापारा मामले की जांच कर रही है, कि ये लुटेरे कौन है और कहां से आए थे।