CG News : डोंगरगढ़ में देवी मंदिर का रोपवे अटका, कई श्रद्धालु हवा में लटके... देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो...
डोंगरगढ़ के पहाड़ों में स्थित माता बम्लेश्वरी का मंदिर अत्यधिक ऊंचाई पर है। श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए रोपवे की सुविधा उपलब्ध है, रोपवे में बैठकर श्रद्धालु माता का दर्शन करने मंदिर जाते है। पढ़िए पूरी खबर...;
राजा शर्मा-डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में श्रधालुओं से भरा रोपवे अचानक हवा में लटक गया था। रोपवे में बैठकर श्रद्धालु माता के दर्शन करने जा रहे थे तभी अचानक तकनिकी खराबी आ जाने की वजह से वह हवा में लटक गया था। रोपवे के लटकते ही एक दर्जन श्रद्धालुओं की जान जोखिम में आ गयी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डोंगरगढ़ के पहाड़ों में स्थित माता बम्लेश्वरी का मंदिर अत्यधिक ऊंचाई पर है। श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए रोपवे की सुविधा उपलब्ध है, रोपवे में बैठकर श्रद्धालु माता का दर्शन करने मंदिर जाते है। तकनिकी खराबी आ जाने की वजह से अचानक रोपवे हवा में लटक गया, आधे घंटे तक रोपवे में बैठे एक दर्जन श्रद्धालु हवा में लटके रहे। जिसके बाद किसी तरह तकनिकी कमियों को सुधार कर श्रद्धालुओं को सकुशल नीचे लाया गया है।