बलौदाबाजार में बवाल : न्यू विस्टा कंपनी की जनसुनवाई शुरू होने से पहले ही मचा हंगामा
जिले में खुलने जा रही न्यू विस्टा कंपनी की ग्राम पंचायत ढनढनी में आयोजित जन सुनवाई का क्षेत्रीय लोग और जनप्रतिनिधि कर विरोध कर रहे हैं। बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सनम जांगड़े, शिवसेना के जिला अध्यक्ष संतोष यदु सहित और कई संगठनों के लोग जन सुनवाई का जोरदार विरोध कर रहे हैं। देखिये वीडियो-;
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में खुलने जा रही न्यू विस्टा कंपनी की ग्राम पंचायत ढनढनी में आयोजित जन सुनवाई का क्षेत्रीय लोग और जनप्रतिनिधि कर विरोध कर रहे हैं। बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सनम जांगड़े, शिवसेना के जिला अध्यक्ष संतोष यदु सहित और कई संगठनों के लोग जन सुनवाई का जोरदार विरोध कर रहे हैं। आक्रोशित लोगों ने जनसुनवाई के पंडाल में तोड़फोड़ कर दी है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद हालात बेकाबू हो चले थे। आक्रोशित लोगों ने पुलिस वालों के साथ भी धक्का-मुक्की की। आक्रोशित लोग जन सुनवाई स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। इनकी प्रमुख मांगों में स्थानीय लोगों को रोजगार देना भी शामिल है। देखिये वीडियो-