नाम पर बवाल : सरकारी स्कूल का नाम बदलने का विरोध, ग्रामीणों ने तिल्दा-खरोरा मार्ग किया जाम

ग्रामीणों ने हाईस्कूल के नाम मंडलदास गिलहरे करने के विरोध में कलेक्टर सहित आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं की गई। इसके ही विरोध में आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे होकर तिल्दा-खरोरा मार्ग को जाम कर दिया है। पढ़िये पूरी खबर-;

Update: 2022-08-08 07:56 GMT

खरोरा। रायपुर से लगे खरोरा में शासकीय हाईस्कूल का नाम बदलने के विरोध में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। ग्रामीणें ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर तिल्दा-खरोरा मार्ग को जाम कर दिया है। इसके कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतार लगा गई है। मामला ग्राम मुहरेंगा का है।

दरअसल, बीते 2 अगस्त को सीएम बघेल खरोरा दौरे पर गए थे। खरोरा में सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कई बातों में चर्चा की, उसी सभा में खरोरा विधायक अनिता शर्मा ने मुहरेंगा शासकीय हाईस्कूल का नाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व मंडलदास गिलहरे के नाम पर करने की थी। इसके बाद विधायक के मांग पर सीएम ने नाम बदलने की घोषणा थी।

कलेक्टर को भी सौंप चुके हैं ज्ञापन

घोषणा के बाद से ही गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने हाईस्कूल के नाम मंडलदास गिलहरे करने के विरोध में कलेक्टर सहित आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं की गई। इसके ही विरोध में आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे होकर तिल्दा-खरोरा मार्ग को जाम कर दिया है। वहीं सूचना के बाद ग्रामीणों को समझाने के लिए पुलिस सहित तहसील एसडीएम घरना स्थल पर पहुंचकर लगातार समझाने का प्रयास कर रहें हैं। अब देखना यह है कि ग्रामीण समझाइश लेकर घर लौट जाएगें या फिर इसी तरह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।




Tags:    

Similar News