आरक्षण पर बवाल : चंद्राकर बोले- सरकार चाहती है छत्तीसगढ़ के लोग पढ़ें-लिखें मत, गोबर-गोमूत्र बेचें, इसलिए आरक्षण को लेकर रचा जा रहा षड्यंत्र
भानुप्रतापपुर चुनाव को ध्यान में रखकर सरकार ने ये कदम उठाया। बिना अध्ययन के विधानसभा में हमारे सभी आपत्तियों को दरकिनार किया, जिसका परिणाम अब हर वर्ग को भुगतना पड़ेगा। चन्द्राकर ने और क्या कहा-पढ़िए...;
रायपुर। इन दिनों छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे पर बयानबाजी का दौर जारी है। आरक्षण को लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, सरकार चाहती है- छत्तीसगढ़ के लोग पढ़ें-लिखें मत, गोबर-गोमूत्र बेचें, इसलिए आरक्षण षड्यंत्र पूर्वक तरीके से लाया गया है। भानुप्रतापपुर चुनाव को ध्यान में रखकर सरकार ने ये कदम उठाया। बिना अध्ययन के विधानसभा में हमारे सभी आपत्तियों को दरकिनार किया, जिसका परिणाम अब हर वर्ग को भुगतना पड़ेगा।
फेविकोल से हाथ जुड़े हैं कांग्रेस के : अजय चंद्राकर
कांग्रेस की हाथ जोड़ों यात्रा पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा-कांग्रेस के हाथ पहले से ही गांधी परिवार से फेविकोल से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा-जनता के साथ जुड़ना ही हैं, तो शराबबंदी करें, कर्ज माफ करें और पेंशन की बात करें। चन्द्राकर ने कहा-उपचुनाव पैरामीटर नहीं होता। असली चुनाव तो अब शुरू होगा। उन्होंने कहा-गांधी परिवार के सामने कांग्रेस के लोग नतमस्तक है।
रबी के लिए पानी की मांग पर भाजपा का आंदोलन कल
रबी फसल के लिए बांधों से पानी देने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कल विधानसभा क्षेत्र कुरूद में सुबह 11 बजे चक्काजाम करेंगे। उन्होंने कहा - इस ओर सरकार का ध्यानाकर्षण करने चक्काजाम कर मांग करेंगे कि निश्चित रूप से पानी दे, प्रदेश का हर बांध कई वर्षों बाद पूरी तरह लबालब है। यह सरकार अपने आपको किसान हितैषी सरकार बताती है, सरकार किसानों के साथ क्षल करने का प्रयास कर रही है।
किसानों को आवश्यकतानुसार पानी दे रही सरकार : सुशील शुक्ला
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने अपने बयान में कहा- अजय चंद्राकर मुद्दों के दिवालियापन से गुजर रहे हैं। सरकार किसानों को आवश्यकता के अनुसार पानी दे रही है। देखिए वीडियो....