आरक्षण पर बवाल : सर्व आदिवासी समाज ने प्रदेशभर में की आर्थिक नाकेबंदी, चक्काजाम आंदोलन से सड़कों पर लगी वाहनों की लंबी कतारें

सर्व आदिवासी समाज ने 32% आरक्षण की मांग को लेकर आज प्रदेशभर में चक्काजाम किया है। इस आंदोलन को सफल बनाने पूरा आदिवासी समाज एकजुट है। पढ़िए आंदोलन में कहां क्या-क्या स्थिति है ....;

Update: 2022-11-15 08:30 GMT

रायपुर। सर्व आदिवासी समाज ने 32% आरक्षण की मांग को लेकर आज प्रदेशभर में चक्काजाम किया है। इस आंदोलन को सफल बनाने पूरा आदिवासी समाज एकजुट हुआ है। सभी जिलों में आर्थिक नाकेबंदी से जगह-जगह आवागमन प्रभावित हुआ है। प्रदेशव्यापी आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने धरना स्थल पर पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात किया है। जिले में जारी आंदोलन की स्थिति ....

बलौदाबाजार में सकरी बाईपास जाम

सर्व आदिवासी समाज की जिला इकाई 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आर्थिक नाकेबंदी के लिए हजारों की संख्या में सामाजिक लोग एकत्रित होकर मांग पूरी कराने नारेबाजी करते हुए बालौदबाजार से रायपुर मार्ग के ग्राम सकरी बाईपास के पास बैठे हुए हैं। चक्काजाम से लोगों और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। छोटी चारपहिया और दुपहिया वाहनों को आने जाने दिया जा रहा हैं। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है। मुख्य मार्ग के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लगी है। उल्लेखनीय है कि, इस मार्ग से आसपास के कई सीमेंट संयंत्रों के वाहनों को आने-जाने में परशानी हो रही है, जिससे कामकाज पर असर पड़ने की संभावना है। खबर लिखे जाने तक चक्काजाम स्थल पर जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा था।

नैशनल हाईवे 130 सी पर प्रदर्शन

गरियाबंद जिले में भी सर्व आदिवासी समाज का प्रदेश स्तरीय महाबंद आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन में 32% आरक्षण बचाओ को लेकर चक्काजाम किया है। आंदोलन में बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग पहुंचे है। प्रदर्शनकारियों ने देवभोग-रायपुर मुख्य मार्ग नैशनल हाईवे 130 सी पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग बंद

इधर कोरबा जिले में आरक्षण बचाओ का चरणबद्ध आंदोलन कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में जारी है। सर्व आदिवासी समाज का प्रदेश स्तरीय महाबंद आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम में बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग पहुंचे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग को बंद किया है, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लगी है, इससे आवागमन ठप है।

कोंडागांव में NH-30 पर चक्काजाम

कोंडागांव में सर्व आदिवासी समाज ने NH-30 पर चक्काजाम किया हैं। बताया गया है कि कोंडागांव के नारायणपुर चौक पर जारी चक्काजाम आंदोलन 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा। आंदोलन स्थल पर बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग मौजूद है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के जवान तैनात है।

बीजापुर में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद

आरक्षण में कटौती को लेकर बीजापुर में आदिवासी समाज का धरना प्रदर्शन जारी है। आंदोलन से पहले समाज ने एक रैली निकाली। यह आंदोलन शहर के अंतराज्यीय बस स्टैंड में शुरू है। धरना और चक्काजाम के इस आंदोलन को सफल बनाने जिले में व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया है। आंदोलन को कई संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है।

Delete Edit


Delete Edit

Tags:    

Similar News