आरक्षण पर बवाल : अब भाजपा का धरना... सरकार से पूछा- कांग्रेस ने आरक्षण बचाने के लिए क्या-क्या किया, कौन-कौन से वकीलों को खड़ा किया, जारी करे श्वेत पत्र

भाजपा के आंदोलन में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेसी राज्यपाल से इस्तीफा मांगते हैं, पहले तो कांग्रेस को इस्तीफा देना पड़ेगा, क्योंकि शपथ राज्यपाल ने दिलाई थी। पढ़िए पूरी खबर ...।;

Update: 2023-01-04 11:46 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण मुद्दे पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी मसले पर आज बीजेपी का राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक में धरना प्रदर्शन जारी है। कल इसी मसले पर कांग्रेस ने राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं किए जाने के खिलाफ आंदोलन किया, जिसमें मुख्यमंत्री ने आरक्षण मुद्दे पर कई निशाना साधा।

मुख्यमंत्री रावण बन गए हैं

भाजपा के आंदोलन में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेसी राज्यपाल से इस्तीफा मांगते हैं, पहले तो कांग्रेस को इस्तीफा देना पड़ेगा, क्योंकि शपथ राज्यपाल ने दिलाई थी। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां-जहां धर्मांतरण हुए है, वहां देश-विरोधी गतिविधियां शुरू हो गई है। श्री अग्रवाल ने कहा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रावण बन गए हैं, जिसके कारण आदिवासी समाज सड़क पर आ गया है।

मुख्यमंत्री संभल जाओ-बस्तर में आग मत लगाओ

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- मुख्यमंत्री संभल जाओ-बस्तर में आग मत लगाओ। भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि आदिवासियों को आरक्षण मिले, हम चाहते हैं कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले, अनुसूचित जाति वर्ग का भी हित चाहते हैं। गरीबों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कांग्रेस ने आरक्षण बचाने के लिए क्या-क्या किया, इसके लिए श्वेत पत्र जारी करो। इसके लिए कौन-कौन से वकीलों को खड़ा किया। इसका भी श्वेत पत्र जारी करो।

जब्त संपत्ति यहां की जनता का पैसा है

श्री अग्रवाल ने कहा ईडी ने जो संपत्ति जब्त की है, क्या यह यहां की जनता का पैसा नहीं है। लगता है छत्तीसगढ़ में संविधान रुका हुआ है। सबके अधिकारों की हत्या करने वाली कांग्रेस की सरकार है।

धर्मांतरण कराने वालों को जेल में डालो

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- धर्मांतरण कराने वाले को जेल में क्यों नहीं डाला जाता, क्योंकि अम्मा नाराज हो जाएगी। उन्होंने कहा विधानसभा में सरकार जो चाहेगी, तो उस पर ही चर्चा होगी। आज पूरा छत्तीसगढ़ धर्मांतरण और आरक्षण के मुद्दे पर चल रहा है। सरकार की ईंट से ईंट बजाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा। यह सरकार की बपौती नहीं है यह जनता का अधिकार है।

Tags:    

Similar News