वंदना अस्पताल में पार्टनरशिप को लेकर बवाल, 'अस्पताल बंद' का फ्लैक्स लगते ही हंगामा, भीड़ ने भवन मालिक की कर दी जमकर पिटाई

गुरुवार की सुबह भवन मालिक संजय जैन ने भवन के सामने अस्पताल को आगामी 10 दिनों के लिए बंद करने का फ्लैक्स लगा दिया और ताला बंद कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही डॉ. विजय और डॉ. राजेश्वरी के साथ समुदाय विशेष के लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई और संजय जैन को बुलाकर हंगामा मचाने लगे।;

Update: 2022-01-20 09:49 GMT

बिलासपुर. बिलासपुर के वंदना अस्पताल में पार्टनरशिप को लेकर चल रहे विवाद ने आज हंगामा का रूप ले लिया। आज सुबह से से ही अस्पताल के बाहर हंगामा मचा रहा। पार्टनर और भीड़ ने भवन मालिक संजय जैन की जमकर पिटाई भी कर दी।  सिविल लाइन पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है।

मंगला चौक निवासी संजय जैन की महावीर पैलेस के नाम भवन है। उन्होंने अपने बताया कि भवन में वंदना अस्पताल के संचालक डॉ. चंद्रशेखर उइके को किराए पर दिया था। उनके बीच अनुबंध जनवरी 2019 में हुआ था। तब डॉ. चंद्रशेखर उइके के साथ डॉ. विजय कुर्रे और डॉ. राजेश्वरी उद्देश भी इसके पार्टनर के रूप में सामने आए। एग्रीमेंट में उनके भी नाम का उल्लेख है। एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार उन्होंने एग्रीमेंट की शर्त सात के अनुसार तीन माह का नोटिस देकर भवन खाली कराने कहा। गुरुवार को तीन माह का नोटिस पीरियड खत्म पर गुरुवार की सुबह भवन मालिक संजय जैन ने भवन के सामने अस्पताल को आगामी 10 दिनों के लिए बंद करने का फ्लैक्स लगा दिया और ताला बंद कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही डॉ. विजय और डॉ. राजेश्वरी के साथ समुदाय विशेष के लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई और संजय जैन को बुलाकर हंगामा मचाने लगे। इस दौरान उनके साथ झूमाझटकी व हाथापाई करते हुए जमकर मारपीट भी की गई। संजय जैन ने सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है। अब मामला सिविल लाइन थाने पहुंच गया है। संजय ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

संजय जैन ने बताया कि उन्होंने भवन के एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार तीन माह का समय पूरा होने की जानकारी सिविल लाइन थाने के साथ ही SP ऑफिस में भी दी थी। इसके बाद भी पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। आरोप है कि पुलिस समय पर पहुंच जाती या उसके पत्र पर बल मुहैया कराती तो उस पर हमला नहीं होता। लेकिन, पुलिस ने इस घटना को नजरअंदाज कर दिया। बताया जा रहा है कि वंदना अस्पताल में पार्टनरशिप को लेकर विवाद चल रहा है। अस्पताल के तीन पार्टनर डॉ. चंद्रशेखर उइके, डॉ. विजय कुर्रे और डॉ. राजेश्वरी उद्देश के बीच आपसी विवाद है। इस विवाद में डॉ. विजय और डॉ. राजेश्वरी साथ हैं और डॉ. उइके अलग हैं।

इधर अस्पताल के दूसरे पार्टनर डॉ. विजय कुर्रे और राजेश्वरी ने पुलिस को बताया कि भवन किराए का एग्रीमेंट पांच साल के लिए है। एग्रीमेंट के अनुसार उन्हें वर्ष 2024 में भवन खाली करना है। लेकिन, भवन मालिक अचानक अस्पताल खाली करने के लिए नोटिस दे दिया है। ऐसे में अस्पताल को कैसे बंद किया जा सकता है। उनका आरोप है कि उनके पार्टनर डॉ. चंद्रशेखर उइके भवन मालिक के साथ मिलकर अस्पताल को बंद कराने के लिए साजिश कर रहे हैं। भवन संचालक संजय जैन ने बताया कि तीन माह का समय पूरा होने के बाद भी भवन खाली नहीं करने पर उन्होंने फ्लैक्स और ताला लगाया है। जिस गेट में ताला लगा है, वहां नए मरीज नहीं आ सकते। लेकिन, अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज चल रहा है। उनका कहना है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों का उपचार किया जाए। लेकिन, नए मरीज भर्ती न किए जाएं। ताकि, उनका भवन खाली हो सके। 




Tags:    

Similar News