VIDEO: भिलाई के 55 टूरिस्टों की सुरक्षित वापसी: स्वागत के लिए स्टेशन पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारी

मौसम खराब होने के कारण उत्तराखंड में फंस गए भिलाई के सभी 55 टूरिस्टों की सुरक्षित वापसी हो गई है। सीएम भूपेश बघेल व दुर्ग सांसद विजय बघेल ने नैनीताल के डीएम से की थी बात.. पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-10-23 07:07 GMT

भिलाई। भिलाई के सभी 55 टूरिस्ट उत्तराखंड से सुरक्षित लौट आये हैं। सभी नैनीताल घूमने गए थे। भारी बारिश व भू स्खलन के कारण कसौली से नैनीताल के बीच कैंची धाम के पास टूरिस्ट फंसे गये थे। नैनीताल के डीएम के नेतृत्व में सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। सीएम भूपेश बघेल व दुर्ग सांसद विजय बघेल ने लोगों को बचाने के लिए लगातार नैनीताल के डीएम से संपर्क किया और फंसे हुए लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाई गई थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर दुर्ग के आरटीओ अनुभव शर्मा ने सभी टूरिस्ट की वापसी के टिकट करवाए थे। टूरिस्टों की शकुशल वापसी पर स्वागत के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। देखिये वीडियो-


Tags:    

Similar News