रेत लदे ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर : स्कूल जा रहे शिक्षक की मौके पर हुई मौत, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
सोमवार को कातलबोड़ से कुकरेल जा रहे थे तभी दोनर के पास रेत से भरे ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को टक्कर मार दी। ट्रक की जोरदार ठोकर से शिक्षक ट्रक के नीचे आ गए और ट्रक के चक्के में दबने से शिक्षक का सिर बुरी तरीके से कुचल गया।पढ़िए पुरी खबर ...;
भोजराज साहू-धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रेत से भरे ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को टक्कर मार दी। इस हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृत शिक्षक का नाम रामचंद्र साहू है। वे सोमवार को कातलबोड़ से कुकरेल जा रहे थे तभी दोनर के पास रेत से भरे ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को टक्कर मार दी। ट्रक की जोरदार ठोकर से शिक्षक ट्रक के नीचे आ गए और ट्रक के चक्के में दबने से शिक्षक का सिर बुरी तरीके से कुचल गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं ड्राइवर मौके से फरार है। फ़िलहाल पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।