रेत उत्खनन : ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद बिफरा हाईवा परिवहन संघ, रॉयल्टी के साथ जब्त वाहनों को तत्काल छोड़ने की मांग

अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद हाईवा परिवहन संघ बिफर गया है. हाईवा परिवहन संघ ने आरंग क्षेत्र के नवागांव में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. संघ की मांग है कि रॉयल्टी के साथ जब्त वाहनों को बिना शर्त के तत्काल छोड़ा जाए.;

Update: 2022-02-01 07:34 GMT

आरंग. अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद हाईवा परिवहन संघ बिफर गया है. हाईवा परिवहन संघ ने आरंग क्षेत्र के नवागांव में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. संघ की मांग है कि रॉयल्टी के साथ जब्त वाहनों को बिना शर्त के तत्काल छोड़ा जाए.

मंदिर हसौद में नवागांव के पास हाईवा परिवहन संघ ने सैकड़ों हाईवा वाहन खड़ा करके सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. प्रशासन द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते हाईवा परिवहन संघ के पदाधिकारी बेहद नाराज नजर आ रहे हैं.

प्रमुख मांगें...

1.  रेत परिवहन करते हुए पूर्ण दस्तावेज रॉयल्टी के साथ जब्त तक किए गए वाहनों को तुरंत बिना शर्त छोड़ा जाए.

2.  शासन द्वारा पूरे प्रदेश भर में जब स्वयं की रेत घाट संचालित किया जा रहा है तो फिर शासन की जिम्मेदारी है कि समस्त रेत घाट में हर ट्रिप में रॉयल्टी देकर ही वाहनों को लोडिंग किया जाए.

3.  रेत घाटों में रेत लोडिंग में हो रही अनियमितता को रोका जाए एवं शासन स्वयं के द्वारा निर्धारित मूल्य में ही रेत लोडिंग की व्यवस्था करे.




Tags: