CG Politics : सरोज पांडेय बोलीं- कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को छत्तीसगढ़ की हकीकत नहीं पता, बस प्रचार के लिए कुछ भी बोल जाते हैं..
बिजली बिल हाफ करने वाली घोषणा पर तंज कसते हुए कहा कि, इस सरकार ने जनता से बिजली बिल हाफ देने का वादा किया था वो अब तक पूरा नहीं हुआ है और अब ये फिर से 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस की इस सरकार में 16 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास तक नहीं मिला है। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों की घोषणा हो चुकी है, बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। दोनों ही पार्टियों के शीर्ष नेता दिल्ली से आकर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी प्रचार कर रहे हैं और एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। 1 नवंबर छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के दिन राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, सरकार नहीं बनने की स्थिति के बावजूद भी अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य को बनाया था। छत्तीसगढ़ को राज्य बनाने लिए हम सभी अटल जी का आभार व्यक्त करते हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता जयराम रमेश ने मुख्यमंत्री की बातों को झुठला दिया है
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस राष्ट्रीय नेता चुनाव प्रचार करने यहां आ तो रहे हैं, लेकिन उन्हें छत्तीसगढ़ की कोई जानकारी नहीं रहती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता जयराम रमेश ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि, धान खरीदी में ज्यादा पैसा केंद्र सरकार देती है और राज्य सरकार उसमें 600 रुपया देती है। जयराम रमेश ने ऐसा कहकर अपने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बातों को झुठला दिया है। किसान कर्ज माफ़ी वाले घोसणा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों का कर्जा माफ का वादा वो पहले भी कर चुके हैं और इस बार कर्ज माफ़ी का जुमला फेंक रहे हैं।
कांग्रेस अपने तीनों लापता राज्यसभा सांसदों को लाये और चुनाव प्रचार में लगाए
कांग्रेस सरकार बनने पर 12 वीं तक की शिक्षा मुफ्त करने वाली घोषणा का जिक्र करते हुए सुश्री पांडेय ने कहा कि, ये KG से PG तक मुफ्त शिक्षा की बात करते है....हमारे यहां 8वीं तक की शिक्षा लड़कों के लिए मुफ्त है और 12 वीं तक की शिक्षा बच्चियों के लिए मुफ्त है। ऐसा कहकर इन्होंने महिलाओं और बुजुर्गों से बड़ा झूठ बोला है। बिजली बिल हाफ करने वाली घोषणा पर तंज कसते हुए कहा कि, इस सरकार ने जनता से बिजली बिल हाफ देने का वादा किया था वो अब तक पूरा नहीं हुआ है और अब ये फिर से 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस की इस सरकार में 16 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास तक नहीं मिला है। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा गए तीनों सांसदों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अपने तीनों लापता राज्यसभा सांसदों को लाये और उन्हें चुनाव प्रचार में लगाए।