रायपुर से 'बिहार जन-संवाद' में शामिल हुए सौदान, वर्चुअल रैली सफल

बिहार प्रदेश संगठन के प्रभारी सौदान सिंह इन दिनों रायपुर में ही हैं। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-06-07 14:15 GMT

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने रविवार को रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय से ऑनलाइन बिहार जन-संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। भाजपा की यह वर्चुअल रैली सफल रही है।

गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार जन-संवाद के माध्यम से बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता को संबोधित किया। कोरोना संकट के चलते जारी लॉकडाउन के कारण भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री और छत्तीसगढ़ के साथ बिहार प्रदेश संगठन के प्रभारी सौदान सिंह इन दिनों रायपुर में ही हैं और पार्टी के सभी कार्यक्रमों अन्य गतिविधियों में ऑनलाइन हिस्सेदारी करके अपनी सक्रिय सहभागिता निभा रहे हैं। 

Tags:    

Similar News