'सौर सुजला योजना' ला रही खुशहाली : सूखे खेतों को मिला पानी, किसान अब धान के साथ साल भर उगा रहे साग-सब्जियां
रायगढ़ जिले के आदिवासी क्षेत्रों के किसानों के लिए प्रदेश सरकार की 'सौर सुजला योजना' वरदान साबित हो रही है। किसानों को 5 एचपी तक का पंप कनेक्शन नि:शुल्क दिया जा रहा है। तकरीबन 15 हजार रुपए खर्च करने पर ही किसानों के खेत में क्रेडा पूरा सोलर सिस्टम लगा रहा है। पढ़िए हमारी विशेष रिपोर्ट... छत्तीसगढ़ सरकार की 'सौर सुजला योजना' कैसे किसानों के जीवन में बदलाव ला रही है...;
अमित गुप्ता-रायगढ़। छत्तीसगढ़ सरकार की 'सौर सुजला योजना' रायगढ़ जिले के उन किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है जो कि, संसाधनों की कमी की वजह से सिंचाई सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे थे। योजना के तहत किसानों को सोलर पंप दिया जा रहा है, जिससे किसान न सिर्फ निर्बाध रुप से खेतों की सिंचाई कर रहे हैं, बल्कि अच्छी फसल से लाभ भी अर्जित कर रहे हैं।
रायगढ़ जिले के आदिवासी क्षेत्रों के किसानों के लिए प्रदेश सरकार की 'सौर सुजला योजना' वरदान साबित हो रही है। क्रेडा के सहयोग से इस योजना के तहत किसानों को 5 एचपी तक का पंप कनेक्शन नि:शुल्क दिया जा रहा है। तकरीबन 15 हजार रुपए खर्च करने पर ही किसानों के खेत में क्रेडा पूरा सोलर सिस्टम लगा रहा है। इस सिस्टम की खासियत ये है, कि किसान बिना बिजली बिल दिए निर्बाध रुप से मोटर पंप आपरेट कर खेतों की सिंचाई कर पा रहे हैं।
महेश मिंज अब उगा रहे बारहों महीने सब्जियां
आलम ये है कि, जिन किसानों के खेतों तक बिजली नहीं थी उन किसानों के खेतों में भी अब भरपूर पानी है। नतीजन फसल लहलहा रही है और किसान समृद्द हो रहे हैं। ग्राम जुर्डा के किसान महेश मिंज की भी यही कहानी है। महेश के खेत में बिजली नहीं थी, जिसकी वजह से वह सिर्फ बरसात में ही फसल लेता था, लेकिन क्रेडा के सहयोग से उसने सोलर पंप इंस्टाल कराया। अब महेश के खेत में पूरे समय भरपूर पानी है। महेश ने खेत में ककडी, कुम्हडा और साग सब्जियां उगाने के साथ ही धान की फसल भी ली है।
धान के साथ ही बैगन और बरबट्टी की भी खेती
किसानों का कहना है कि बिना शासन की सहायता के ये संभव नहीं था। उनका कहना है कि सोलर सिस्टम लगने के बाद खेती की चिंता खत्म हो गई है। पहले बारिश पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब भरपूर पानी आने से अच्छी फसल हो रही है। गर्मी में महेश ने जहां भरपूर पानी होने की वजह से अच्छी फसल ली तो अब बारिश में उसने अपने खेत में धान के साथ ही साथ बैगन और बरबट्टी की खेती भी की है। किसानों का कहना है कि सौर सुजला योजना किसानों के लिए लाभदायक साबित हो रही है।
'सौर सुजला योजना' ने रायगढ़ जिले में रचा कीर्तिमान
रायगढ़ जिले की बात करें तो जिले में 'सौर सुजला योजना' ने कीर्तिमान रचा है। जिले में पिछले पांच सालों में 3153 सोलर पंप किसानों के खेतों में लगाए जा चुके हैं। इसमें से सिर्फ गोठानों में ही 256 सिंचाई पंप क्रेडा द्वारा लगाए गए हैं। जिले में साल 2019-20 में 753 पंप लगाए गए थे, जबकि साल 2020 में 418 सोलर पंप क्रेडा द्वारा लगाए गए। साल 2021 में 60 और साल 2022 में 60 और साल 2023 में 199 सोलर पंप क्रेडा ने लगाया है। अधिकारियों का कहना है कि, शासन की ये योजना किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।