30 मई को सहकारिता बचाओ आंदोलन का होगा आयोजन

भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में 5 से 20 मई तक सभी सहकारी समितियों में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों एवं सहकारिता के मुद्दों को लेकर सहकारिता चौपाल आयोजित की जाएगी। 30 मई को प्रदेश के सभी जिलों में सहकारिता बचाओ आंदोलन का आयोजन किया जाएगा।;

Update: 2023-04-28 00:45 GMT

हरिभूमि रायपुर समाचार: भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ (BJP Cooperative Cell) छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में 5 से 20 मई तक सभी सहकारी समितियों में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों एवं सहकारिता के मुद्दों को लेकर सहकारिता चौपाल आयोजित की जाएगी। 30 मई को प्रदेश के सभी जिलों में सहकारिता बचाओ आंदोलन का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (State President Arun Saw) ने सहकारिता के सभी कार्यकर्ताओं को आव्हान किया है कि सहकारिता से जुड़े लाखों किसानों एवं सहकारिता से जुड़े सदस्यों को एकजुट कर, सहकारिता एवं किसानों के मुद्दों को लेकर, उनके बीच जाकर एक व्यापक आंदोलन खड़ा करें। केंद्र सरकार (Central government) द्वारा सहकारिता के उत्थान के लिए 300 योजनाओं का जनता तक व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए एवं उसका लाभ जनता को दिलाया जाए।

सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी देवजी भाई पटेल ने बैठक में बताया, गुणवत्ताहीन वर्मी कंपोस्ट की अनिवार्य खरीदी के संबंध में रायगढ़ के किसान द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई, जिसमें उच्च न्यायालय ने राहत देते हुए निर्णय लिया कि वर्मी कंपोस्ट के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। इस निर्णय से छत्तीसगढ़ के किसानों को कांग्रेस सरकार के जबरिया बोझ से छुटकारा मिलेगा।

प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने कहा, वर्तमान सरकार सहकारी सोसायटी में चुनाव से भाग रही है। सहकारी संस्थाओं का चुनाव लंबित है और अनियमित ढंग से, अवैधानिक ढंग से सोसाइटी में तथा सहकारी बैंकों में अशासकीय व्यक्तियों को बैठाकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव (political proposal)  प्रवीण कुमार दुबे एवं समर्थन सोमेश पांडेय ने किया गया।

Tags:    

Similar News