कावड़ियों की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग करेगी पुलिस की टीम, यहां से गुजरेगी कांवड यात्रा
Raipur News: सावन शुरू होने के साथ ही भक्त भारी संख्या में सिमगा के सोमनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं। ऐसे में कावड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस पेट्रोलिंग वाहन के साथ ट्रैफिक पॉइंट संचालित करने की तैयारी में जुटी हुई है।;
Raipur News: सावन शुरू (sawan 2023) होने के साथ ही सिमगा स्थित सोमनाथ मंदिर (somnath mandir) में हजारों की संख्या में कांवड़िए जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। ज्यादातर लोग राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर जलाभिषेक करने मंदिर पहुंचते हैं। ऐसे में कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के अलावा खमतराई, धरसींवा और सिलतरा चौकी की पुलिस ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित करने की तैयारी में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, खमतराई, सिमगा रायपुर से बिलासपुर जाने के मुख्य मार्ग पर है। साथ ही इस मार्ग के फोरलेन में तब्दील होने के बाद वाहनों का दबाव बढ़ने के साथ उनकी रफ्तार बढ़ गई है। ऐसे में कांवड़ियों को दुर्घटना से बचाने खमतराई के अलावा धरसींवा तथा सिलतरा चौकी में तैनात पुलिस कांवड़ यात्रा के दौरान इस मार्ग पर निरंतर पेट्रोलिंग करेगी। साथ ही कांवड़ियों को मुख्य मार्ग पर चलने के बजाय सड़क किनारे चलने के लिए निर्देश देने तथा ट्रैफिक के दिशा-निर्देशों का पालन कराने का काम करेगी।
तीन पेट्रोलिंग टीमें करेंगी निगरानी
पुलिस के अनुसार, कांवड़ियों की यात्रा की खमतराई, धरसींवा थाने के अलावा सिलतरा पुलिस चौकी की पेट्रोलिंग टीम निगरानी करेगी। साथ ही उस रूट पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के साथ ही मार्ग पर ट्रैफिक क्लीयर कराने का काम पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी करेगी। मार्ग पर बेवजह पार्क वाहनोें को हटवाने का काम भी इस दौरान पुलिस करेगी।
जगह-जगह लगाएंगे ट्रैफिक पाइंट
कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित न हो, इसे ध्यान में रखते हुए भनपुरी, बंजारी मंदिर तथा धनेली के पास ट्रैफिक पाइंट बनाए जाएंगे। भनपुरी से लेकर सिमगा जाने वाले मार्ग पर वाहन चालकों को अपने वाहन की रफ्तार कम करने के लिए कहेंगे। पुलिस अफसरों के मुताबिक कांवड़ यात्रा के दौरान इस मार्ग पर वाहनों की अधिकतम रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे रहेगी।
रफ्तार पर लगाम
कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए भनपुरी से लेकर सिमगा तक ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। साथ ही संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस पेट्रोलिंग करेगी। इस दौरान वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाई जाएगी।