'मेरा घर चाहिए'- कहकर एक महिला ने खुदको लगाई आग, अवैध कब्जा हटाने पहुंचे थे निगमकर्मी
अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंचे थे निगमकर्मी, इस दौरान एक महिला ने खुदको लगाई आग। फिर क्या हुआ पढ़िए ये खबर ....;
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लखोली में महिला ने खुद को आग लगाई है। महिला अटल आवास में रहने वाली है उसका नाम याशमीन मेमन बताया जा रहा है। आपको बता दें कि निगमकर्मी लखोली पहुंचे थे,अटल आवास से अवैध कब्जा हटाने के लिए। इसका विरोध कर रही महिला बोली -'मुझे मेरा घर चाहिए' और खुद को आग लगा लिया। गंभीर हालत में महिला को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। देखिए वीडियो ....